पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। त्योहारों पर बाजार में बढ़ी हुई कीमतों पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। जबकि अक्सर ऐसा पाया गया है कि बड़े त्यौहारों पर सब्जी, फल और मिठाइयों की दामों इजाफा हो जाता है। बढ़ी हुई कीमतों पर और दुकानदारों की मनमानी के आगे ग्राहक की एक नहीं चलती और उसे अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। शिकायत के बावजूद प्रशासन संज्ञान नहीं लेता। साथ ही मानो खाद्य सुरक्षा विभाग पहले से ही सांठ गांठ कर लेता है और अधिकांश दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग का प्रमाणपत्र तक देखने को नहीं मिलता।
ऊंचाहार नगर में संचालित प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के आस-पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। दुर्गंध उठ रही और मिठाई समेत खाने पीने की सामग्री बिना ढंके बिक्री की जा रही है। राजमार्ग के आवागमन को अवरुद्ध किया जा रहा है परन्तु प्रशासन ने आंख बंद कर ली है।
वहीं उपजिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी से इस विषय में होली से एक दिन पूर्व 13 मार्च को बात की गई तो उनके अनुसार ऐसा लगा कि उन्हें बाजार की वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें पता नहीं है। ना तो वह किसी ऐसी एक भी दुकान का नाम बता पाए जहां से खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूने भरे हो। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ने सिर्फ यही कहा कि हम खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी से बात करके पता करते हैं, करीब 1 घंटे बाद दोबारा फोन करने पर एसडीएम ने फोन ही नहीं उठाया। प्रशासन की अनदेखी से बाजार में मुनाफाखोरी का धंधा जोरों पर है।
Home » मुख्य समाचार » त्यौहार पर बाजार की स्थिति से अनजान दिखा प्रशासन, ऊंचाहार में तो मनमाफिक ही चलता रहा सबकुछ