पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में विगत कई वर्षों से मजदूरों को मिलने वाले वेतन को लेकर कहा सुनी चल रही है। मजदूर और मजदूर संगठन का कहना है कि ठेकदारों द्वारा जो वेतन उन्हें दिया जा रहा है वह उनकी मेहनत का आधा हिस्सा भी नहीं है। थर्मल पॉवर संविदा मजदूर संघ ने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी में ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के खाते में पैसा डालने के बाद ठेकेदार अपने मजदूरों से आधे से अधिक पैसे वापस ले लेते हैं जिससे मजदूरों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। दिहाड़ी बढ़ाने की मांग को लेकर एनटीपीसी श्रमिकों ने आज परियोजना गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की और विरोध जताया।
संगठन के अध्यक्ष कमलाकांत पाण्डेय ने कहा कि मजदूर हित में उठाई जा रही मांगों पर एनटीपीसी प्रबंधन विचार करने के लिए भी तैयार नहीं है। जिसको लेकर आज सोमवार को एक बार फिर मजदूर संघ तमाम मजदूरों के साथ एनटीपीसी प्लांट गेट पर धरना देने के लिए एकत्र हुए हैं।
वहीं मजदूर संघ के धरना प्रदर्शन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एनटीपीसी प्लांट गेट पर एनटीपीसी चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा, पुलिस बल समेत और सीआईएसएफ बल पूरी तरह मुस्तैद है।