Thursday, March 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कार भारती महानगर का होली मिलन एवं सदस्यता ग्रहण समारोह सम्पन्न

संस्कार भारती महानगर का होली मिलन एवं सदस्यता ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर का होली मिलन एवं सदस्यता ग्रहण समारोह सीबी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम मे चार-चॉद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवीचरन अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज कृतिका पलिया ने संस्कार भारती के ध्येयगीत से की। वहीं संस्था परिवार की महिलाओं ने होली के गीत पर जमकर नृत्य कर कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए। भाजपा नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर का संस्था अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता और सभी पदाधिकारियों ने फूल माना पहनाकर स्वागत किया। संस्था के कलाकार प्रख्यात गायक धर्मेन्द्र सिंह व गायिका सोनम सेठ सहित नीरज दीक्षित ने होली के गीत सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया। संस्कार भारती ब्रज प्रांत के मंत्री शिवकांत पलिया ने होली के महापर्व की परिभाषा को आने वाली पीढ़ी के समक्ष रखा। अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता व कोषाध्यक्ष रविंद्र बंसल ने संस्था से जुड़ने वाले नए व पुराने सदस्यों की सदस्यता ग्रहण कराकर उन्हें उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री प्रवीण अग्रवाल ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र कुमार सिंह व दीपक गुप्ता उर्फ कालू ने सभी आगंतुका अतिथियों का पीठ पटका उड़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक शैलेश अग्रवाल, उद्देश्य तिवारी, मीडिया प्रभारी अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, राजेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार मौर्य, साधना सिंह, ऋतु पलिया, प्रीति गुप्ता, लवली गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, सोनम गुप्ता, अनुज गुप्ता, आलोक गुप्ता, अनंत गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।