Thursday, March 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चूड़ी जुड़ाई करते समय डिब्बी फटी, आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

चूड़ी जुड़ाई करते समय डिब्बी फटी, आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में चूड़ी जुड़ाई करते समय डिब्बी फटने से आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि केरोसिन के नाम पर कुछ और चूड़ी जुड़ाई के लिए दिया जा रहा है, जिससे कई बार इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कबीर नगर निवासी अमर सिंह का परिवार चूड़ी जुड़ाई का काम करता है। बुधवार को पूरा परिवार चूड़ी जुड़ाई कर रहा था। तभी अचानक डिब्बी फटने से आग लग गई। जिससे चूड़ी जुड़ाई कर रही 22 वर्षीय प्रीति पुत्री अमर सिंह, 16 वर्षीय ललिता पुत्री अमर सिंह, 18 वर्षीय प्रकाश पुत्र अमर सिंह और 6 वर्षीय हिमांशु पुत्र नीरज बुरी तरह झुलस गए। घटना होते ही चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। परिजनों का कहना है कि चूड़ी जुड़ाई करने के लिए पहले केरोसिन आता था, लेकिन अब केरोसिन की जगह कुछ और मिल रहा है। जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे पहले भी चूड़ी जुड़ाई करते समय कई लोग झुलस चुके हैं। कई बार शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इंस्पेक्टर थाना उत्तर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि आग लगने की वजह से परिवार के लोग झुलस गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।