फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन आयोग की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई। डीएम रमेश रंजन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की, सभी राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति अवश्य करें। निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने हेतु ऐसा करना अति आवश्यक है। सभी बूथ लेवल एजेंट, बीएलओ से समन्वय कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में मदद करें, साथ ही साथ सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों को मौके पर भेजकर यह भी पता लगायें की निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा तो उत्पन्न नहीं हो रही हैं। ईवीएम वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया। राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि को भी देखा और वहां की गई व्यवस्थाओं से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि संतुष्ट नजर आए। बैठक में बसपा के बृजेश कुमार वरुण, सीपीआईएम से भूरी सिंह यादव, सपा के डॉ विजय आर्या, नवल सिंह एड, कांग्रेस से धर्म सिंह यादव, कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी से सोनेश कुमार, एडीएम विशु राजा, एसडीएम सत्येंद्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहें।