Thursday, March 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सी.एल. जैन महाविद्यालय में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

सी.एल. जैन महाविद्यालय में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। सी.एल. जैन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से बुधवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व सचिव डॉ अनिल कुमार यादव तथा प्राचार्य डॉ वैभव जैन ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन मनोबल बढ़ाया। खेलकूद का आयोजन गेम्स प्रभारी डॉ कुबेर सिंह के सुपरविजन में चल रहा है। पहले दिन वालीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन गेम्स में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खो-खो में चार टीम ने भाग लिया। जिसमें फर्स्ट टीम विनर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बॉयज ग्रुप की चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में टीम सी प्रथम स्थान पर रही। वॉलीबॉल की गर्ल्स ग्रुप में टीम ए प्रथम रही। बैडमिंटन के बॉयज ग्रुप के इंचार्ज डॉ एसपी सिंह के नेतृत्व में प्रशांत प्रथम, शशांक द्वितीय तथा वंश तीसरे स्थान पर रहे और गर्ल्स ग्रुप में बैडमिंटन इंचार्ज शिवानी गोयल के नेतृत्व में तनु प्रथम, ज्योति द्वितीय और अनीशा तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वैभव जैन ने कहा कि खेलकूद, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल से स्व-अनुशासन, प्रतिबद्धता और निष्पक्षता जैसे नैतिक मूल्य सीखने को मिलते हैं। खेल के जरिए जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है और सकारात्मक सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता भी विकसित होती है।