फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव व जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में यूपी बोर्ड के जिले में चारों मूल्यांकन केंद्रो पर काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, सेवा सुरक्षा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू करने आदि मांगे शासन से लगातार की जा रही है, लेकिन सरकार इन मांगों को पूरा नहीं कर रही है। विवशता में संगठन को आंदोलन करना पड़ रहा है। इस कारण पूरे प्रदेश में शिक्षको ने अपनी बाह में काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया है। जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा, ऑडिटर ओ.पी.यादव, जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने शिक्षकों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। वहीं बीडीएम कॉलेज शिकोहाबाद में आज शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस दौरान पंकज भारद्वाज, आशीष देव, विजय उपाध्याय, विशाल गंगवार, सुरेश मिश्रा, सुनील पांडे, अरविंद यादव, कलीम वारसी, गजेंद्र यादव, राकेश गिरी, भानु प्रताप सिंह, मधुबाला,पिंकी गौतम आदि मौजूद रहे।