हाथरस। नगर में निरंतर चल रहे विकास कार्यों और नगर की प्रकाश व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत खंडेलवाल मिष्ठान की दुकान से लहरा रोड बाईपास तक 60 ऑक्टागोनल पोल पर 90 वाट की स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य आज पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत और सम्मान किया।
नई स्ट्रीट लाइट्स की खास बात यह है कि ये लाइट्स स्वत: चालू और बंद होंगी, जिससे नगरवासियों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था मिलेगी। यह लाइट्स विशेष रूप से उस क्षेत्र में लगाई गई हैं, जहां दुर्घटनाओं की संभावना अधिक थी, और वहां की प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस क्षेत्र में लाइट्स की स्थापना से लोगों के आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “नगर को विकास के सर्वोच्च शिखर तक पहुँचाने हेतु मैं संकल्पित हूँ और निरंतर इसके लिए कार्यरत हूँ। यह प्रकाश व्यवस्था हमारे नगरवासियों की सेवा में समर्पित है।”
लोकार्पण समारोह में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, सभासद अतुल चौधरी, सभासद दिनेश कुमार (नन्ने), सभासद पति सुनील कुशवाहा, नरेंद्र सिंघल, राजवंश मोहता, मोहित शर्मा, हर्ष शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पालिकाध्यक्ष ने किया 60 ऑक्टागोनल पोल पर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण