Sunday, March 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर की समीक्षा बैठक

नोडल अधिकारी ने सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर की समीक्षा बैठक

रायबरेली। जनपद के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव (परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण) एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में प्रस्तावित कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर हुई।
बैठक में नोडल अधिकारी को प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम 25, 26 और 27 मार्च को सभी ब्लॉक, तहसील और जनपद मुख्यालय के सामुदायिक केंद्र रतापुर में आयोजित होंगे। त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा फूड स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान भी आयोजन का हिस्सा होगा।
नोडल अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से जुड़ी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें और आयोजन को भव्यता व गरिमा के साथ संपन्न कराएं। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।