Sunday, March 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने थाना दिवस पर सुनीं जनता की शिकायतें

डीएम-एसपी ने थाना दिवस पर सुनीं जनता की शिकायतें

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शनिवार को थाना लालगंज में आयोजित थाना दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर राजस्व विवाद, आपसी रंजिश, महिला उत्पीड़न सहित विभिन्न शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत की गईं। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारियों को इन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि यदि किसी मामले में जांच की आवश्यकता हो तो उसे अवश्य पूरा किया जाए, लेकिन समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जांच निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने राजस्व से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया। साथ ही, थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि इनमें दर्ज सभी विवादों को शीघ्र निस्तारित कराया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम लालगंज के अलावा पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। थाना दिवस के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने की दिशा में यह कदम सराहनीय रहा।