Sunday, March 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस और अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस मनाया

योग दिवस और अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस मनाया

हाथरस। सेठ फूलचंद बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का आयोजन ग्राम दयानतपुर के योग वेदांत आश्रम में किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। तीनों इकाइयों के अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा, डॉ. योगेश कुमार और सुश्री अंकिता भी मौजूद रहे।
चतुर्थ दिवस को योग दिवस और अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के रूप में मनाया गया। योग वेदांत आश्रम के महाराज जी और उनके साथियों ने इस विशेष आयोजन को संचालित किया। महाराज जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को इसके लाभ बताए। उनके एक साथी ने योग, प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया, जो मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक हैं। इसके अलावा, माता-पिता के सम्मान और भारतीय संस्कृति को अपनाने की प्रेरणा दी गई। स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने गुरुजनों का स्वागत कर उनका सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के प्रो. के.एन. त्रिपाठी ने योग और जल संरक्षण के महत्व पर अपने विचार रखे। हिंदी विभाग के डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. संतोष कुमार और भौतिकी विभाग के डॉ. सुशील कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। डॉ. एम.पी. सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका और प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और स्वागत गीत से किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों में दीपेश, डॉली, पलक अरोड़ा, कुशाग्र, चेतन, देव कुमार, दीपेश निशांत, ज्योति, चित्र, बबीता, प्रियंका, रुबीना, अवंतिका, बॉबी, गौतम, विष्णु, पिंकी, शालू, मनीष, प्रीति, राधा, देवांशी, मीनू, कविता सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। यह आयोजन स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा।