Saturday, March 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मथुरा जं. स्टेशन का किया निरीक्षण

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मथुरा जं. स्टेशन का किया निरीक्षण

मथुरा। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रयागराज, श्री बृजेन्द्र कुमार ने आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फूड प्लॉजा और फूड ट्राली का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, बृजेन्द्र कुमार ने मथुरा जंक्शन पर स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें यात्री सुविधा, बुकिंग कार्यालय, रिजर्वेशन कार्यालय, द्वितीय प्रवेश द्वार, तृतीय प्रवेश द्वार, गुड्स शेड, स्टेशन पर नवनिर्मित लिफ्ट कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन पुनर्विकास कार्य शामिल थे। इस निरीक्षण में आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, मथुरा स्टेशन निदेशक एन पी सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।