लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ क्षेत्र में एक मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने और वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए सरकार की अनुकूल नीतियां, लैंड बैंक की उपलब्धता, बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत कानून-व्यवस्था की स्थिति इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे। इस अवसर पर वस्त्र उद्योग में निवेश और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। साथ ही, निवेशकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अधिकारियों का कहना है कि यह मेगा टेक्सटाइल पार्क राज्य में रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगा।
इस इन्वेस्टर्स मीट के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि उत्तर प्रदेश निवेश के लिए तैयार है और सभी सहभागी इस विजन को जमीनी स्तर पर लागू करने में अपना योगदान देंगे।