कानपुर। शहर में होली का उत्साह अभी भी बरकरार है। होली के दिन से लेकर अब तक जगह-जगह होली मिलन समारोह और मेले आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होली मेले में उद्यमियों ने जमकर होली खेली। भजन संध्या में गायकों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दादा नगर कोऑपरेटिव स्टेट में आयोजित इस होली मेले में शहर के उद्यमियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में व्यवसायी और आम लोग शामिल हुए। कोऑपरेटिव स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय कपूर ने सभी आगंतुकों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। विजय कपूर ने उद्यमियों और लोगों के साथ फूलों की होली खेली और हर्बल गुलाल लगाकर गले मिलते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।
भजन और संगीत ने बांधा समां
गीत-संगीत और भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। शहर के प्रतिष्ठित बैंड ‘द रॉक’ ने शानदार गीत-संगीत पेश किया, जिस पर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी झूम उठे। मेले में विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
होली का संदेश: प्रेम और एकता
इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर ने कहा, ‘‘होली एक पवित्र त्योहार है, जो हमें बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को अपनाने की प्रेरणा देता है।’’ वहीं, पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा, ‘‘यह त्योहार प्रेम, क्षमा और एकता का संदेश देता है। हमें इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सद्भाव और सकारात्मकता के मूल्यों को अपनाना चाहिए।’’
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
होली मेले में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी, भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रमोद जयसवाल, भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, उदयवीर सिंह गौर, इस्टेट के उपाध्यक्ष सुरेश पुरी, हरीश ईसरानी, दिनेश कुशवाहा, आर.पी. सिंह, विशाल खंडेलवाल, डॉ. संजय कपूर, कार्तिक कपूर, बलराम नरूला, सी.ए. गोपी अग्रवाल, हरमीत सिंह, नवीन मल्होत्रा, नरेश पंजाबी, पम्मी खन्ना, शिशिर चौरसिया, शिव कुमार प्रजापति, अनूप कुशवाहा, अरुण जैन, अशोक जुनेजा, अवधपाल सिंह, बॉबी कपूर, भीमसेन, प्रणवीर सिंह चंदेल, अंकुर खन्ना सहित सैकड़ों उद्यमी और शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।