ऊंचाहार, रायबरेली। विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर गोकना घाट पर जल संरक्षण की चर्चा करते हुए मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के मुख्य संरक्षक रतिपाल शुक्ला की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सभी लोगों ने जल बचाने, जल को संरक्षण करने का संकल्प लिया। समिति के सचिव जितेन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा बृहद अभियान चलाकर जिले में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अमरेन्द्र बहादुर सिंह चाचू, डॉ अजहर नकवी, हरिश्चंद्र कौशल ,अर्जुन प्रसाद तिवारी, राधेश्याम पाठक, दिनेश पांडे, अमित निषाद अर्पित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।