हाथरस। तालाब चौराहे पर राष्ट्रवादी प्रताप सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत के लिए नेतृत्व में राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंकते हुए रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए और भारत व प्रदेश सकरार से कठोर कार्यवाही की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत ने बताया संसद में रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के ऊपर गंदा बयान दिया है, जिसकी राष्ट्रवादी प्रताप सेना घोर निंदा करती है और वहां मौजूद राजपूत सांसदो को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह भी संसद में मूक दर्शक बनकर यह सब सुनते रहे। अन्यथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना एक बड़ा जन आंदोलन करेगी और ऐसे सांसदो को जनता के प्रति उत्तरदाई होने पर मजबूर करेंगी। पुतला दहन करने वालों में सुनील परमार, जिलाध्यक्ष विजय सिंह, सतेंद्र ठाकुर, बॉबी ठाकुर, नवीन सिसोदिया, दिनेश कुशवाहा, रणवीर सिंह, सुरेश, अध्यक्ष बीर सिंह, अनिरुद्ध राणा आदि मौजूद रहे।