फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय दाऊदयाल स्टेडियम के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राहुल चोपड़ा क्रीड़ा अधिकारी एवं समाजसेवी शेखर गुप्ता द्वारा किया गया। जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग वाल्टिंग टेबल में मिस्टी प्रथम, नाविका द्वितीय, आराध्य तीसरे स्थान पर रही। अनइवन बार्स में संस्कृति प्रथम, सरोज द्वितीय और पावनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैलेंसिंग बीम में सरोज प्रथम, श्रीनिका द्वितीय और इंद्रिरा ने तृतीय, फ्लोर में अनन्या अत्री प्रथम, आध्या द्वितीय, योगिता तीसरे पायदान पर रही। बालक वर्ग फ्लोर में खुश बघेल प्रथम, अंशुल आनंद द्वितीय, आराध्य तीसरे, पोमेल हॉर्स में रचित, श्रेयांश, यथार्थ और रिंग्स में पुष्पेंद्र, अरनव, राजा ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज द्वारा किया गया। वहीं खेलो इंडिया सेंटर के खिलाड़ियों को खेल किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, अभिषेक यादव, निशान खरे, भावुक, राहुल, नंदकिशोर, प्रियंका रानी, सचिन, शुभा गुप्ता, पूनम, दीपिका शर्मा, रोहित आदि मौजूद रहे।