फिरोजाबाद। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को सवर्ण आर्मी सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें सांसद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
सवर्ण आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा व प्रदेश सचिव सौरव लहरी नेतृत्व में पदाधिकारी एकजुट होकर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा हाल ही में सार्वजनिक रूप से हिंदू योद्धा राणा सांगा के ऊपर गलत टिप्पणी की गई। जिससे कि सवर्ण आर्मी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं और हिंदुस्तान में रहते हैं। हम किसी भी दल में हो लेकिन अपने धर्म और हिंदू राष्ट्र के साथ गद्दारी कैसे कर सकते हैं जो कि सांसद शायद भूल गए। आपके द्वारा दिये गये वक्तव्य के लिए या तो आप सार्वजनिक माफी मांगे या भारत सरकार आपके खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए। अन्यथा की दृष्टि में सवर्ण आर्मी सांसद का खुलकर विरोध करेगी जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेगी। राणा सांगा का अपमान प्रत्येक उस देशभक्त का अपमान है, जिसने देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। राष्ट्रपति से निवेदन है कि सांसद द्वारा दिए गए बयान को गंभीरता से लेते हुए एक वीर योद्धा ही नहीं बल्कि हर हिंदुस्तानी को इंसाफ मिल सके, इस तरह की कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, राजीव कुमार, आर्यन दीक्षित, सौरभ लहरी, मोहित शर्मा, शिवम गर्ग, धीरज तिवारी, अमन चौहान, गजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।