हाथरस। नगर पालिका प्रांगण में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी रही। पालिका के अधिकारीगणों ने फूल माला से पालिकाध्यक्ष का स्वागत व सम्मान किया। पालिकाध्यक्ष द्वारा सभी महिला सभासद एवं महिला सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन आठ सालों में सरकार द्वारा किये गये कार्याे की जानकारी दी। कार्यक्रम में कर निर्धारण अधिकारी महेंद्र प्रताप प्रभु दयाल दीक्षित, लेखाकार संजय अग्रवाल कार्यालय अधीक्षक विजय स्वर्णकार, गोपाल चतुर्वेदी क्षमा शर्मा, श्रद्धा कुमारी, अनुपमा शर्मा, रचना गोयल, श्याम अग्निहोत्री, अन्नी पंडित, मिलन अग्निहोत्री, देवेश गौतम राजेश, योगेश सत्यवीर सिंह, गोपाल, ौरभ आदि लोगों की उपस्थिति रही