Wednesday, March 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीदी दिवस पर 41 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

शहीदी दिवस पर 41 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94 वें शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी संवेदना-2 अभियान के तहत एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 41 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा सेंटर के अध्यक्ष पी.के. जिंदल ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब, आगरा जोनल कॉर्डिनेटर निफा ने कहा कि इस राष्ट्रीय व्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है। इस दौरान 41 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। 20 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया, ताकि जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर सके। इस दौरान महेंद्र द्विवेदी, ब्लड बैंक प्रभारी पंकज सारस्वत, प्रभात मिश्रा, राहुल गुप्ता पालू, खुशी गुप्ता आदि मौजूद रहे।