Wednesday, March 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात करोड़ से अधिक की लगात से होगा थाना रामगढ़ के अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन का निर्माण

सात करोड़ से अधिक की लगात से होगा थाना रामगढ़ के अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन का निर्माण

फिरोजाबाद। शहर के विकास के लिए जनप्रतिनिधि हर संभव प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में सदर विधायक के अर्थक प्रयासों से थाना रामगढ़ का सात करोड़ से अधिक की लागत से अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जायेगा।
सोमवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर सतीश दिवाकर, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के संग सात करोड़़ से अधिक की लगात से थाना रामगढ़ के अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उपसभापति विजय शर्मा, श्याम सिंह यादव, सत्यवीर गुप्ता, प्रमोद बघेल, सुनील शर्मा, राकेश दिवाकर, अवधेश बाल्मीकि, इमरान मंसूरी, अनुपमा शर्मा, शालू गुप्ता, प्राचीर सेठ, देशदीपक राजा, रविन्द्र शर्मा गौतम कुशवाह, राजेन्द्र बोहरे, प्रमोद जाटव, दीपक गुप्ता कालू, यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर रामकुमार सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं महापौर कामिनी राठौर ने सदर विधायक मनीष असीजा के संग एनकेप योजना के अंतर्गत रैपुरा रोड स्थित सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान निगम के पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।