फिरोजाबाद। राणा सांगा को गद्दार कहने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने ककरउ कोठी जलेसर रोड चौराहे पर रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध जताया। वह राणा सांगा को गद्दार कहने का विरोध कर रहे थे।
सोमवार दोपहर विहिप के पदाधिकारी चौराहा पर पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध जताते हुए रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे लगाए। सुभाष चौराहा पर रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। विरोध जताते हुए विहिप के महानगर अध्यक्ष गेंदालाल राठौर ने कहा कि रामजीलाल को इतिहास की जानकारी नहीं है। राणा सांगा ने बाबर, इब्राहीम लोधी को हराया था। उन्होंने कई बार मुगल शासकों को हराया। उनके शरीर पर 80 घाव थे। एक आंख चली गई और हाथ कट गया। इसके बाद भी उन्होंने केसरिया का मान रखा। सनातन जिंदाबाद जयभवानी का नारा उन्हीं की देन है। राणा सांगा और उनके पौत्र महाराणा प्रताप नहीं होते तो हिंदू मुसलमान बन गए होते। योगेंद्र चौहान ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने क्षत्रियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तो कोई भी किसी महापुरुष के विरुद्ध विवादित टिप्पणी कर देगा। विरोध प्रदर्शन में संजय भारद्वाज, योगी राजपूत, राजकपूर राठौर, पत्नेश राठौर, सुनील शर्मा, सुनील राठौर, सौरभ शर्मा, दिनेश जादौन, राज धाकरे, केशवदेव शंखवार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।