Wednesday, March 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजे-बाजे के साथ निकली मॉ कैली देवी की पोशाक यात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली मॉ कैली देवी की पोशाक यात्रा

फिरोजाबाद। मां कैली देवी भक्त मण्डल द्वारा राजराजेश्वरी मां कैली देवी चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर भव्य पोशाक एवं ध्वज यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। पोशाक यात्रा में शामिल महिला एवं पुरूषों मां भगवती की पोशाक सिर पर रखकर चल रहे थे। यात्रा में मां कैला देवी की भव्य झांकी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर से सोमवार को पोशाक एवं ध्वज यात्रा का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज ने मां भगवती की डोले की आरती उतारकर किया। पोशाक यात्रा में बैंड बाजे मधुर धुने बजा रहे थे। सबसे आगे राजस्थान करौली से आया माता रानी का ध्वज भक्तजन लेकर चल रहे थे। यात्रा घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, डाक खाना चौराहा, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, जानकी द्वार होती हुई कैला देवी भवन पर पहुंची। माता रानी की पोशाक मंदिर के महंत को सौंपी गई। मंगलवार को प्रातः माता रानी पोशाक ग्रहण करेगीं। रात्रि में मां भववती का देवी जागरण होगा। 25 मार्च को प्रातः 7.30 बजे से कैला देवी का फूल बंगला सजाया जाएगा। दोपहर एक बजे से मंदिर प्रांगण में भंडारा होगा।