ऊंचाहार, रायबरेली। वेदांत पब्लिक स्कूल, ऊंचाहार में वार्षिक समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ऊंचाहार के विधायक और प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री डॉ मनोज पांडेय ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आज का नौनिहाल ऊर्जावान है, उसमें उड़ान भरने की क्षमता है, बस जरूरत है उसे दिशा देने की। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों के भीतर अपार संभावनाएं हैं। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे छितिज पर छा सकते हैं। डॉ पांडेय ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षा को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि किसी का भविष्य संवारने के लिए उसे शिक्षित करना अत्यंत पुण्य का कार्य है, जिसे वेदांत पब्लिक स्कूल बखूबी निभा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंजलि राय रहीं। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश जायसवाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया। कार्यक्रम में प्रबंधक हरिश्चंद्र कौशल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र, मनीष कौशल, पूर्व प्रधान लालचंद कौशल, राजेश कौशल, विजय निराला, गुड्डन यादव, पंकज सिंह, बिंदेश्वरी त्रिपाठी, जगतपाल पासी, माया मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिक्षकगण नीलम श्रीवास्तव, सुरेश द्विवेदी, संतोष जायसवाल, वंदना, अमिता, कोमल, शाजिया, मोनी, अरीबा, गुलनाज, प्रीति, शिवानी आदि ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिंह और निशी शुक्ला ने किया।
Home » मुख्य समाचार » वार्षिक समारोह का किया आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता पर प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम