Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ लामबंद्ध अभिभावक संघ, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ लामबंद्ध अभिभावक संघ, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को आवाज बुलंद की। पदाधिकारियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। अभिभावकों का कहना है कि फीस बढ़ोत्तरी के साथ ही महंगी किताबों से अभिभावक तंग आ गए हैं। बच्चों का शिक्षा दिलाना भी मुश्किल हो गया है। डीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन के माध्यम से अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि फिरोजाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। प्राइवेट स्कूल वालों ने शिक्षा के नाम पर व्यापार शुरू कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर साल फीस बढ़ोत्तरी की जाती है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा महंगी किताबे का बोझ जिसमें प्राइवेट स्कूल वालों का 50 प्रतिशत कमीशन रहता है उन किताबों को चुनिंदा दुकानों से ही लेने को विवश किया जाता है। कुछ प्राईवेट स्कूल संचालक स्वयं अपने स्कूल से पैसे लेकर किताबें अधिक मूल्य पर दे रहे हैं। कक्षा एक से लेकर आठ तक की किताब 5000 से 8000 रुपए एक बच्चे के हिसाब से दी जा रही हैं। प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की किताब चालू कराई जाए जिससे मनमानी पर रोक लग सके। जून में स्कूल गर्मी की छुट्टी में बंद रहते हैं। प्राइवेट स्कूल वालों द्वारा फीस ली जाती है फीस नहीं ली जानी चाहिए। एडमिशन फीस बच्चों के पढ़ने की फीस बिल्डिंग मरम्मत की फीस अन्य काफी पैसे लिए जाते हैं जिस पर लगाम लगनी चाहिए। शिक्षा विभाग किसी भी प्राइवेट स्कूल पर कार्रवाई नहीं करता है ना ही अभिभावक की कोई सुनवाई होती है। किसी बच्चे की यदि फीस लेट हो जाती है तो उसको स्कूल से निकाल दिया जाता है प्रताड़ित किया जाता है। यह गलत है। प्रदेश सरकार शिक्षा पर बच्चों को पढ़ने के नाम पर जोर दे रही है आपके द्वारा भी बेटी या बेटा पढ़ाओ पर मुहिम चलाई है। फिर शिक्षा के मंदिर को शिक्षा का व्यापार क्यों बनाया जा रहा है। अभिभावक ने फीस बढ़ोतरी या महंगी किताब ली है, उनके पैसे वापस कराए जाएं। 48 घण्टो में प्राईवेट स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होती है तो अभिभावक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रशांत माहेश्वरी, निकेश जैन रानू, संजय बंसल टिल्लू, अनुराग रावत, राधामोहन दीक्षित, निकेश जैन, गौरव पाराशर, गौरव अग्रवाल, मनोज दिवाकर, अमित कुमार, विकास जैन, पुनीत जैन, आशीष दिवाकर (पार्षद), अमित गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, मुकुल दिवाकर (पार्षद), अंकित अग्रवाल, सुधीर कुशवाहा, संचित वर्मा आदि उपस्थित रहे।