Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 17 वीं खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

17 वीं खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

फिरोजाबाद। 17 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग, आर्म्स रेसलिंग एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन में एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
गुरूवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि खेल सर्वोत्तम कला है, जिससे खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा का निखार होता है। खिलाड़ी कों हारने के बाद निराश नहीं होना चाहिए। आगामी प्रतियोगिता में भाग लेकर उसे सफलता अवश्वय मिलेगी। प्रतियोगिता में मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ जिले की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ीं कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग, आर्म्स रेसलिंग एवं बॉक्सिंग में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी खिलाडियों द्वारा परेड़ ग्राउड़ में मार्च करते हुए एसएसपी को सलामी दी। फिरोजाबाद की टीम के कप्तान अशोक अत्री द्वारा समस्त खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गयी। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।