फिरोजाबाद। बाईपास स्थित एस.एन. विद्युत सबस्टेशन पर गुरुवार को विद्युत अभियंता व संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करने पर प्रदेश सरकार व ऊर्जा प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि निजीकरण की प्रक्रिया बंद न होने पर उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जोन सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली का निजीकरण करने से पूंजीपतियों का भला होगा। सरकार को गरीब जनता की कोई चिंता नहीं है। इंजीनियर बबलू गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किए जाने से हजारों अभियंता व कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनको परिवार का गुजारा करना मुश्किल होगा। विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के केंद्रीय महामंत्री अनिल राठौर ने कहा कि संविदा कर्मचारी दिन-रात काम कर उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति देने का काम कर रहे हैं। फिर भी सरकार निजीकरण करने पर तुली है, जिसे किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निजीकरण से बिजली की दरों में वृद्धि होगी। युवाओं के लिए ऊर्जा क्षेत्र में नौकरियां नहीं होगी। सभी कर्मचारियों ने शपथ ली कि निजीकरण किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। इस मौके पर अवर अभियंता लोकेंद्र पाठक, दिनेश चंद्र शर्मा, देवेंद्र बघेल, अवनीश कुमार, राहुल कुमार, अनिल कुमार, स्वतंत्र यादव, संविदा कर्मचारी जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।