जन सामना ब्यूरो, मथुरा। जनपद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे को आगरा परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार मथुरा के नए पुलिस कप्तान होंगे। श्लोक कुमार 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने विभिन्न जनपदों में जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन किया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मंगलवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसके तहत कई जिलों के पुलिस नेतृत्व में बदलाव किया गया है। शैलेश पांडे के आगरा डीआईजी बनाए जाने को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी माना जा रहा है। वहीं, श्लोक कुमार के मथुरा आने से जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की अपेक्षा की जा रही है। पुलिस विभाग में हुए इन बदलावों को शासन की रणनीतिक नियुक्तियों के तहत देखा जा रहा है, जिनका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है। मथुरा में नए एसएसपी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और आमजन में भी नई कार्यशैली को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है।