Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त व आईजी ने मोहर्रम, दशहरा आदि पर्वो को शांति पूर्वक ढंग से मनाये जाने के दिये निर्देश

मंडलायुक्त व आईजी ने मोहर्रम, दशहरा आदि पर्वो को शांति पूर्वक ढंग से मनाये जाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मोहर्रम, नवरात्र व दशहरा के त्यौहारों के चलते कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक ली। बैठक में उन्होंने डीएम राकेश कुमार सिंह, एसपी दिनेश पाल सिंह, एसपी, एडीएम, एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्षों आदि से कहा मोहर्रम, नवरात्र, दशहरा आदि को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम कर ले। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे। समस्त एसडीएम और सीओ को संयुक्त रूप से भ्रमण के निर्देश दिये गये है, पर्वो पर किसी भी प्रकार की नई परंपरा न कायम हो इसके भी सख्त निर्देश दिये गये है। कहा कि शांति कमेटियों का सभी जगह बैठक करा ले किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसे जल्द बैठकर सुलझा ले। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि मोहर्रम व नवरात्र, दशहरा आदि के जुलूस के रास्ते में कोई भी पेड, छत, दीवार, विद्युत तार आदि की सस्यायें हो उसे जल्द ही ठीक करा ले, ताजिया निकलते समय किसी भी प्रकार का कोई भी पेड़ न काटा जाये न ही किसी के छज्जे को कोई क्षति पहुंचे। उन्होंने डीएम से कहा कि सीएमओ को निर्देशित करे कि मोहर्रम, नवरात्र व दशहरा में डीजे पर रोक लगा दी कोई भी डीजे आदि न बजा पाये तथा सभी सीएचसी, पीएचसी खुले रहे तथा एम्बुलेंस, दबा आदि की पुख्ता इंतजाम रखा जाये। उन्होंने आईजीआरएस में लंबित प्रकरणों की जांच करते हुए सख्त निर्देश दिये कि को भी प्रकरण पेडिंग पड़े है उन्हें समय से निस्तारण करा ले।
मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने एसपी दिनेश पाल सिंह से कहा कि कन्ट्रोल रूम, 100 डायल आदि सभी तरीके के पुलिस व्यवस्थायें पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी। ताजिया रास्ता, दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना विसर्जन जो स्थान निर्धारित है वहीं रहेंगा। किसी भी प्रकार की नई परंपरा नही कायम होगी। नवरात्रि दुर्गा अष्टमी का पर्व 21 सितंबर से प्रारंभ हो गयी है तथा महानवमी और विजयदशमी का पर्व 29 व 30 सितंबर को व मोहर्रम का पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना विसर्जन मेला रामलीला का आयोजन तथा मोहर्रम पर्व के अवसर पर ताजियों रखने का जुलूस निकालने के उपरांत उन्हें गंतव्य स्थान पर दफनाने आदि जो सही निर्धारित हो वही पर हो और उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किसी भी दशा में नदी में न किया जाये बल्कि नदी के किनारे बड़ा गढ्ढा बनाकर पानी भराकर उसी में किया जाये। त्योहारों को शांति और सौहार्द वातावरण में सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि दुर्गाष्टमी तथा महा नवमी और विजयदशमी पर मोहर्रम के पर्व को पूरे शांति एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाए। आयुक्त पीके मोहन्ति ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिनेेश पाल सिंह से कहा जो भी समस्याएं हो उनको त्वरित गति निपटाया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी बिजली, पानी की समस्या को समय से ठीक कर ले, ट्रान्सफार्मर मोबाइल ट्राली पर रखे ताकि कही पर ट्रान्सफार्मर फुकने की दशा में उसे तत्काल बदला जा सके। जनता को परेशानी न हो त्योहारों के समय साफ सफाई की व्यवस्था टीम बनाकर कार्य कराया जाए, जो भी मूर्तियां विसर्जित की जाए वह चयनित स्थल पर नदी के किनारे बने गढ्ढे मं ही विसर्जित की जाये। उन्होंने कहा कि नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित करे कि क्षेत्र में सफाई पूरी तरह से रखी जाये। आसपास सुबह शाम सफाई की व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव कराया जाए पानी की व्यवस्था को ठीक रखा जाए कहीं भी सड़क के किनारे गंदगी ना फैलाएं। दोना पत्तल डस्टबिन में डाले जाएं। कहीं भी भ्रम की स्थिति न होने पाये उन्होंने कहा हम सबको मिलकर सफाई का विशेष ध्यान रखना है। इस मौके पर आईजी जोन आलोक सिंह ने भी उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पर्वो पर किसी भी प्रकार की शिथिलिता क्षम्य नही होगी। उन्हांेने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा एवं शांति के लिए पहले से अधिक सुरक्षा कर्मी आधुनिक शस्त्रों के साथ में उपलब्ध करा दिये गये है। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने पर्वो को शांति पूर्वक निपटाने के संबंध में पूरी व्यववस्था की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि पर्वो को शांति पूर्वक तरीके से निपटाने के किये गये व्यवस्था व प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी दी। मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने फरियादी की समस्यायें भी सुनी। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एएसपी अरूण श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।