Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 73 हजार की नगदी आभूषणों सहित दो दबोचे

73 हजार की नगदी आभूषणों सहित दो दबोचे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र शान्ति नगर से दो लोगों को हजारों की नगदी व जेबरातों से सहित दो लोगांे को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास पुलिस उक्त मामला चोरी का बता रही है। फिलहाल पुलिस उक्त दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है।
थाना रसूलपुर पुलिस को विगत दो दिन से शान्ति नगर निवासी सोनू राठौर पुत्र राधे की तलाश थी। पुलिस उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए दविश दे रही थी। कि सोमवार को अचानक पुलिस को देख सोनू अपने साथियों सहित भगाने लगा। पुलिस ने घेरा बन्दी कर सोनू व उसके एक साथी को मौके से दबोच लिया। जिसके पास एक बैग में 73 हजार 270 रूपये की नगदी व सोने-चांॅदी के आभूषण बरामद कर लिय। पकड़े गये साथी ने अपना नाम न्यू आगरा के नगला परी निवासी शशि पुत्र मुन्ना लाल बताया। जबकि उसका एक साथी गौरव मौके से भाग निकला।