Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1700 किसानों ने पाया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

1700 किसानों ने पाया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। रसूलाबाद तहसील प्रांगढ़ में द्वितीय चरण के फसली ऋण मोचन कार्यक्रम में विधायक निर्मला संखवार ने सहित कई जनप्रतिनिधियों ने किसान 1700 किसानों को 11 करोड़ 42 लाख 23 हजार 702 रूपये का ऋण मोचन प्रमाण पत्र देकर किसानों के चेहरों पर खुशहाली लायी। विधायक निर्मला संखवार ने कहा कि लद्यु एवं सीमान्त किसानों की सबका साथ सबका विकास हित वाली सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे जो संकल्प किये थे उसे सरकार पूरा कर रही है। वर्तमान सरकार में खासतौर से किसानों, गरीबों के चहरों पर खुशी है उक्त बात विधायक निर्मला संखार ने ऋण मोचन के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। तहसील रसूलाबाद में आयोजित हुये कृषक ऋण मोचन कार्यक्रम में किसानों को ऋण प्रमाण पत्र वितरित करते मुख्य अतिथि विधायक निर्मला संखवार ने कृषकों को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जीवन शैली पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सदर विधायक निर्मला संखवार, बृजेन्द्र तिवारी, बउवा पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, पं. रामविलास त्रिपाठी, विजय मिश्रा, बउअन, पिंकी श्रीवास्तव, लाला, अनुरोध दुबे, संदीप मिश्रा, बाबी दुबे, संजू पाल, किशन मिश्रा, राजकुमार मिश्रा सहित एसडीएम बृजेश कुमार आदि समुचित स्टाफ मौजूद रहे।