Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत » दिवाली के अवसर पर सम्मान समारोह सम्पन्न

दिवाली के अवसर पर सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा: जन सामना ब्यूरो| बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी, गॉव रिहावली द्वारा के. एस. फिल्मस् प्रोडक्शन, मारूति एस्टेट, आगरा में दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में साहित्यकारों/ पत्रकारों/ कलाकारों को विभिन्न सम्मान – उपाधिओं से सम्मानित किया गया |
फिल्म जगत में श्रेष्ठतम कार्य करने व आगरा का नाम रोशन करने के लिए प्रोड्यूसर व आर्टिस्ट रोनक सोलंकी जी को काव्य पुस्तिका – संघर्ष पथ व ‘ बृजकला रत्न सम्मान – 2017 ‘ प्रदान किया गया |
इसके साथ ही देशभर के सम्पादकों व पत्रकारों को भी ‘सम्पादक रत्न ‘ प्रदान किया गया, जिनमें प्रमुख हैं – ओम के. सी. कश्यप जी , ओमप्रकाश प्रजापति जी, डॉ. रवि रस्तौगी जी, डी. के. मैथानी जी, डॉ. सुनील कुमार परीट जी, विनायक अशोक लुनिया जी आदि |
साहित्य जगत में भिन्न – भिन्न उपाधियां – सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभाव हैं – मान सिंह मनहर जी, राम नारायण साहू जी, रामदेव बाबू यादव जी, रविशंकर श्रीवास्तव जी, डॉ. सुनील कुमार सारस्वत जी, डॉ. आदित्य कुमार अंशु जी, यशवंत यश सूर्यवंशी जी, डॉ माधुरी त्रिपाठी जी आदि | शिक्षा व साहित्य जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उ. ख. निवासी अखिलेश चन्द्र चमोला जी को’ शिक्षक श्री सम्मान’ सहर्ष प्रदान किया गया |

ज्ञात हो बृजलोक अकादमी समय – समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन शुरू से ही करती आ रही है | संसाधनों की कमी के कारण अक्सर बृजलोक अकादमी अपनी सहयोगी संस्थाओं के बैनर का सहारा लेती है, लेकिन मुख्य उद्देश्य साहित्य – कला – संस्कृति की सेवा करना ही है | अकादमी द्वारा वर्ष में कुल चार कार्यक्रम होली – दिवाली, गुरूपूर्णिमा व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित किये जाते हैं |
कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव – डिगम्बर चौधरी, मनोज चौधरी, प्रवीन शर्मा, भरत पाण्डे़य, मोनिका चाहर, सूरजभान गुर्जर आदि रहे |
अंत में सभी का आभार माना अकादमी अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने, कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |