Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाम से निपटने के लिए एसडीएम ने की बैठक

जाम से निपटने के लिए एसडीएम ने की बैठक

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे में आए दिन लगने वाले भीषण जाम से जूझ रही जनता को मुक्ति दिलाने के लिए सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी नेवली पावर प्लांट के कर्मी मंडी बरीपाल बस स्टेशन आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में यातायात के संबंध में सुझाव मांगे गए तथा जन सहयोग से इस समस्या के समाधान का सूत्र तलाशा गया एवं अवैध टैक्सी डग्गामार वाहन अवैध पार्किंग अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही गई। एसडीएम ने जाम का सबब बने दो वाहनों का चालान भी काटा और शांति भंग के आरोप में उनके चालको को जेल भी भेजा गया। बैठक में पत्रकारों को सूचना ना भेजे जाने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।
पत्रकारों का कहना है कि जो पत्रकार थाना तहसील के चक्कर नही लगाते हैं उन्हें महत्वपूर्ण बैंठकों की जानकारी नहीं दी जाती है जिससे उनके महत्वपूर्ण सुझाव छूट जाते हैं उनका कहना है कि सभी को सूचना देना प्रशासन की जिम्मेदारी है।