Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 500 किसानों को दिया गया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

500 किसानों को दिया गया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील मैथा के प्रागढ़ में आयोजित द्वितीय चरण के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व जनप्रतिनिधियों को पुष्प व पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया। ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिभा ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है तथा सरकार ने यह योजना लागू कर किसानों के साथ ही सबका साथ व सबके विकास का कार्य कर रही है जिससे देश व प्रदेशों में चैमुखी विकास हो रहा है।
मैथा तहसील के प्रागढ़ में विधायक प्रतिभा शुक्ला नेे कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लाभाविंत होने वाले लघु एवं सीमान्त कृषक जिनका ऋण मोचन हो रहा है उनके चेहरे पर दिख रही खुशी यह संकेत दे रही है कि किसान व आमजन का विकास हो रहा है। आयोजित भव्य समारोह में द्वितीय चरण के फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही एसडीएम राजीव पाण्डेय ने अपनी बात प्रमुखता से रखते हुए कहा कि किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा ले। उन्होंने पात्रता बताते हुए कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानो द्वारा 31 मार्च 2016 तक के लिए गये फसली ऋण में वर्ष 2016-17 में जमा की गयी धनराशि को घटाते हुए 31 मार्च 2016 तक बकाया धनराशि का रूपये 1 लाख सीमा तक ऋण मोचन योजना हेतु पात्रता रखी गयी है। उन्होंने अधिकारियों और किसानों से कहा कि सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में आगे आये वहीं प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने व स्वच्छता कार्यक्रम को अपनाने का मन से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया कदम देश को स्वच्छ स्वस्थ्य समृद्ध बनाने में मदद करेंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय व संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, महात्मागांधी, सरदार भगत सिंह, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल आदि महापुरूषों के सपनों के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन रात कार्य कर सबका साथ सबका विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप देश व समाज का विकास कर रहे है।
सरकार ने जो संकल्प लिया उसको पूरा कर रही है। किसानों को ऋण से मोचन किया जा रहा है किसान सरकार की योजनाओं का लाभ ले तथा अपने को समृद्धिशाली बनाये। सरकार के संकल्प है कि हर हाथों को काम तथा हर खेत को पानी देने का है इस दिशा में अनेक योजनायें संचालित है उन्होंने किसानों से आहवान किया कि किसान आधुनिक तकनीकी व प्रणाली के अनुरूप खेती करे, जैविक खेती पर विशेष ध्यान दे जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2022 तक किसानों के आय दोगुनी किये जाने का लक्ष्य रखा है, उत्तर प्रदेश सरकार की फसली ऋण मोचन योजना इस दिशा का एक प्रमुख पहल है।विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी तहसील के द्वितीय चरण ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में 500 कृषकों के लघु एवं सीमान्त किसानों के 11 करोड 46 लाख रूपयें की धनराशी से ऋण मोचन किया जा रहा है। जिसका आज प्रमाण पत्र किसानों को दिया जा रहा है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। इस मौके पर एसडीएम राजीव पाण्डेय, बीडीओ, कृषि अधिकारी सहित आदि अधिकारी व कर्मचारी व किसान गण मौजूद रहे।