Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जीआरपी क्षेत्र चन्द्रवार गेट पुल के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक आगरा से दोस्तों से मिलने रामनगर आया हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक शराब का शौकिन बताया गया।
जनपद आगरा के फतेहाबाद गांव विचैला निवासी 35 वर्षीय श्याम पण्डित पुत्र रविशर्मा पूर्व में रामनगर छारबाग पर रहता था। कुछ समय पूर्व अपने घर को बेचने के बाद आगरा चला गया। कभी -कभी दोस्तों से मिलने फिरोजाबाद आता रहता था। विगत रात्रि में वह दोस्तों से मिलते हुए अचानक रेलवे लाइन की ओर निकला गया। जिसका शव आज सुबह रेलवे ट्रेक पर पडा मिला। जिला अस्पताल में आये लोगो ने बताया कि युवक शराब का शौकिन था। सभंवतः मालवीय नगर स्थित शराब के ठेके की ओर से आते समय रेलगाडी से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।