Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाखों के नकली नोटों सहित दो लोग गिरफ्तार

लाखों के नकली नोटों सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने नकली लाखों के नोटों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को क्षेत्र में सूचना मिली कि नगली नोटों की खपत होने वाली है। प्रभारी निरीक्षक ने क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग की सहायता से रेलवे स्टेशन पर जायलो गाडी सहित दो लोगो को दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम थाना रामगढ़ के क्षेत्र जगजीवन नगर सैलई निवासी सोनवीर उर्फ सोनू उर्फ सुखवीर पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र, दूसरे ने अपना नाम नारखी क्षेत्र के गांव जाटऊ निवासी कुलउदयपाल पुत्र स्व0 जोधपाल सिंह बताया। पूछताछ पर पता चला कि उक्त लोग नकली नोटो की डिलेवरी देने के फिराख में खडे थे। जिनके पास से दो-दो हजार के 78 नोट कुल राशि एक लाख छप्पन हजार, पांच सौ के 34 नोट कुल 17 हजार रूपये कुल मिलाकर एक लाख तिहत्तर हजार रूपये बताये गये। साथ ही एक जायलो गाडी यूपी 80 बी0एफ0 0899 दो मोबाइल बरामद किये गये। साथ ही बताया कि सोनवीर पर जनपद इटावा के थाना चैबिया, रामगढ़, गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर, में नकली नोट बरामद होने के अभियोग दर्ज है। सोनवीर की माने तो वह बंगाल के मालदा में गाडी चलाने का कार्य करता था जहां से जिया उल्ल नामक व्यक्ति इन नोटो की एक के दो करता है।
पुलिस उसकी भी तलाश कर रही हैै। अभियुक्तों को पकडने वाली टीम में प्रभारी सर्विलान्स सैल उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी क्रि0इ0वि0 नीरज कुमार मिश्रा, का0 दिनेश कुमार, का0 राहुल यादव, नदीम खांन, मुकेश कुमार, अरूण कुमार, आशीष कुमार, गिर्राज यादव, अमित उपाध्याय सिपाही थे।