Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परम संत गयाप्रसाद की जयंती पर महा महोत्सव

परम संत गयाप्रसाद की जयंती पर महा महोत्सव

भागवत कथा, 56 भोग, फूल बंगला, महा अभिषेक आदि कार्यक्रम
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज वसुन्धरा के परम संत श्रद्वेय पंडित श्री गयाप्रसाद जी महाराज की 125 वीं जयन्ती महा महोत्सव पर श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में अनेक धार्मिक आयोजन एक सप्ताह आयोजित किये जायेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलौकिक छप्पन भोग, फूल बंगला एवं भजन संध्या के साथ ही साथ 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भारत वर्ष के अनेक संत महापुरूष पधारेंगे।
उक्त जानकारी आज गोपाल धाम में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजकों ने देते हुए बताया कि कथा व्यास डा. रवीनन्दन शास्त्री जी महाराज अपनी सरस अमृतमयी वाणी से दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का रसास्वादन करायेंगे तथा 26 अक्टूबर को गिरिराज जी भगवान का प्रातः 10 बजे से पंचामृत अभिषेक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कराया जायेगा तथा सायं 5 बजे से अलौकिक छप्पन भोग व दिव्य फूल बंगला के दर्शन भजन संध्या पूज्य कथा व्यास डा. रविनन्दन जी शास्त्री जी एवं अन्य भागवत रसिक कीर्तनीय महापुरूषों के द्वारा रात्रि 11 बजे तक पूज्य बाबा श्री गयाप्रसाद जी महाराज के 125 वीं वर्षगांठ की बधाई पद गायन आदि होंगे।

उन्होंने बताया कि महामहोत्सव में विशेष 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से गोपाल धाम से ही श्रीमद् भागवत जी की विशेष शोभायात्रा प्रारम्भ होकर श्रीकृष्ण गौशाला के लिये प्रस्थान करेगी। कथा के मुख्य यजमान पं. भोलेशंकर शर्मा व विशाल रवत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कथा के बीच-बीच में प्रख्यात भजन गायक चित्र विचित्र, पूर्णिमा दीदी, चन्द्रलेखा दीदी आदि कीर्तन हेतु पधारने की स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं।
पत्रकार वार्ता में पं. रामजीलाल, पं. भोलेशंकर शर्मा, विशाल रावत, डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, दाऊदयाल वाष्र्णेय, विजय वारदाने वाले, श्याम गोयल, वंटी, सीताराम अग्रवाल, राकेश वर्मा, मदन मोहन अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।