Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो तेरे……………..

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो तेरे……………..

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पेमेश्वर गेट स्थित छैल बिहारी गेस्ट हाउस में पं. श्याम सुन्दर पाठक के श्रीमुख से कथा वाचन किया गया। कथा व्यास द्वारा आज शानिवार को सुदामा चरित्र, परिक्षित और यदुवंिशयों का संहार कथा का वर्णन किया गया।
छैल बिहारी गेस्ट हाउस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में ग्वालियर से पधारे कथा व्यास पं. श्याम सुन्दर दास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रति मित्रता थी। हम लोगों को भी उनकी सीख का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदामा की भगवान श्री कृष्ण के अद्भूम प्रेम के कारण भगवान ने तीनों लोकों को सुदामा के नाम करने का निश्चय कर लिया। लेकिन रूक्कमणी ने उनका हाथ रोक कर कहा है प्रभु आप अपना वैकुण्ठ लोक भी दान कर दोगें। यह कहा का न्याय है। तब उन्होंने रूक्कमणी को समझाते हुए बताया कि जब सुदामा के पास एक चावल था तब उसने हमको बो एक चावल बिना सोंचे दान कर दिया। वहीं भक्त अरे द्वार पालों कन्हैंया से कह दो भजन पर नृत्य करने लगे। सारा पण्डाल भगवान की भक्ति मय हो गया। भागवत कथा के दौरान रामगोपाल गुप्ता, सुरेश चन्द्र, राजेन्द्र, अजय, धनंजय, अभिषेक, लोकेश गुप्ता भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष, सरोज गुप्ता, राजरानी गुप्ता, राखी, मधु, ज्योत्सना, प्रवृति, कल्पना रेखा आदि मौजूद रहे।