Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरितः जिपंराअ

ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरितः जिपंराअ

फिरोजाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग द्वारा विकास कार्यां के सम्पादन हेतु ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरित की जा रही है। आयोग की संस्तुतियों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करते हुए पंचायतो कों विकास कार्य करने के निर्देश दिए गये है।
ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण की प्रक्रिया को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने के निदेशक, पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर डिस्ट्रीक्ट रिसोर्स गु्रप (डीआरजी) में प्रत्येक विकास खण्ड हेतु पांच सदस्यों का चयन होना है, जो कि जनपद स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संगठनो, नेहरू युवा केन्द, एनएसएस फ्रिलान्स कन्सलटेन्ट, टेªनर, विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आदि से किया जायेगा। जिसके लिए कम से कम इण्टरमीडिएट तथा न्यूनतम एक वर्ष कार्य अनुभव वांछित है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 30 अक्टूवर तक कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी , फिरोजाबाद सेे निर्धारित आवेदन प्रारूप प्राप्त कर सीधे कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। प्राप्त आवेदनो के अभिलेखो का परीक्षण के उपरान्त एक लिखित परीक्षा व फोकस गु्रप डिस्कशन कराया जायेगा, जिसमें उत्तीर्ण सदस्यों का साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया जायेगा। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार यदि कोई परिवर्तन की आवश्यकता होगी, तो जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा वांछित परिवर्तन किया जा सकता है।