Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जसराना में 11 लोगों ने खरीदे पर्चे

जसराना में 11 लोगों ने खरीदे पर्चे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में निकाय चुनावों के नामांकन के पहले दिन 17 लोगों ने अध्यक्ष पद के पर्चे खरीदे। वहीं सभासद पद के लिए भी पर्चे खरीदे गए।
जसराना से ओमप्रकाश गुप्ता, अजय प्रताप, वारिस अहमद, ललित कुमार, शहनाज, संजय कुमार, अमित कुमार, अर्चना गुप्ता, मनोज कुमार, पवन कुमार, राजकुमार ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा खरीदा गया। एवं जसराना नगर पंचायत के वार्डाें के लिए 27 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। फरिहा नगर पंचायत के लिए संजय, पिंकी, कमलेश, पूनम एवं सभासद के लिए आठ लोगों ने नामाकन खरीदे। एका नगर पंचायत के लिए दो लोगों ने अध्यक्ष एवं 20 लोगों ने सभासद पद के लिए पर्चे खरीदे।