प्रशासन से एक सुर में एफआइआर निरस्त करने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम प्रांगण में स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर निगम कर्मचारी संघ ने निगम कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआइआर को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन की शुरूआत की गयी।
वक्ताओं द्वारा एक सुर में झूठी एफआइआर को जिला प्रशासन से निरस्त करने की मांग की। यदि सतेंद्र जैन सौली एवं अन्य के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं की गई तो निगम कर्मचारी 27 सितम्बर 2016 से कामबन्द हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन-जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन की होगी। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भुल्लू सिंह ने की। क्रमिक अनशन के दौरान पूर्व अध्यक्ष राशिद अली, पूर्व अध्यक्ष अनिल भास्कर, छकौड़ी लाल, इकाई अध्यक्ष रामजीलाल यादव, प्रमोद यादव, उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद, इकाई महामंत्री तनवीर अहमद, संगठन मंत्री बालकिशन राकेश, प्रचार मंत्री अशोक जैन, कार्यालय मंत्री मुल्ताज अली, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गौतम, रफीक मुहम्मद, चंद्रशेखर, नारायण प्रताप, अनिल सारस्वत, वीरेंद्र यादव, सन्तोष यादव, विमल सागर, जेपी बघेल, मुकेश, मनीष, सगीर अहमद, जाहिद हुसैन, शाकिर अली, राशिद, निर्मल प्रताप, नूरी नबी, तनवीर अन्जुुम, सलीम, मनोज यादव, राजकुमार यादव, अमीर सिंह, अशोक कुलश्रेष्ठ, रमेश मेठ, अम्बरीश वर्मा, सुरेन्द्र सिंह यादव, अरविन्द कुमार, महिपाल, माधव प्रसाद, हरिमोहन श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।