Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जयललिता को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

जयललिता को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

2016-12-06-1-ssp-jay-lalita-and-pmचेन्नई, ब्यूरो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर वाले ताबूत के समक्ष पहुंचे तो व्यथित मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम कई बार भावुक होकर उनके गले से लिपट गए। वहीं जब कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री मोदी जब राजाजी हाॅल में पहुंचे तो वहां का माहौल बहुत ही गमगीन दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब जयललिता के पार्थिव शरीर के समक्ष पुष्प चक्र रखकर पनीरसेल्वम की ओर बढ़े तो वह बिलखकर बिखर से गए और मोदी से लिपटकर रोने लगे। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने पनीरसेल्वम की पीठ पर हाथ फेरा और हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शशिकला को ढांढस बंधाया था जो कि रो रहीं थीं। शशिकला जयललिता की करीबी रही हैं। उन्होंने शशिकला से भावनाओं को काबू में रखने के लिए कहा था। जयललिता के अंतिम दर्शनों के लिए जुटी भारी भीड़ में से जब प्रधानमंत्री होकर गुजरे तो बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी वहां मुस्तैदी के साथ तैनात थे। इन सुरक्षाकर्मियों में ब्लैक कैट कमांडो भी शामिल थे।