Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शिक्षा के साथ साथ बच्चों का व्यक्तित्व विकसित होता है: देवेन्द्र पाण्डेय

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शिक्षा के साथ साथ बच्चों का व्यक्तित्व विकसित होता है: देवेन्द्र पाण्डेय

सलोन,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। देश के प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस एवं बाल मेला के रूप में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सिलोन क्षेत्र के आदर्श प्रा० वि० फरीदगढ में मनाया गया बिद्यालय मे आयोजित मेला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उनके ब्यक्तित्व का विकास ऐसे आयोजनों के माध्यम से होता है उन्होंने कहा कि विद्यालय में सीमित स्थान होने के बावजूद भी इसकी साज सज्जा पौधारोपण श्लोगन टी० एल० एम० युक्त कक्षा कक्ष स्वच्छ शौचालय एवं टायलेट का निर्माण बच्चों को हाथ एवं थाली धुलने हेतु टोटी युक्त वासवेसिन तथा किचन गार्डेन आदि देखकर यह स्कूल किसी कान्वेन्ट स्कूल से भी अच्छा विद्यालय साबित हुआ है इसके लिए उन्होने विद्यालय के शिक्षकों, ग्राम प्रधान, एस० एम० सी० तथा पंचायत मन्त्री व सफाई कर्मी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होने अभिभावकों से कहा कि अपनी भावी पीढी इन बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाये खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय का वातावरण देखकर महसूस होता है कि यहाँ बच्चो को टिकाऊ शिक्षा दी जा रही है सी० डी० ओ० एवं बी० डी० ओ० तथा अन्य अतिथियों दूारा संयुक्त रूप से बच्चों द्वारा लगाये गये। मेले का शुभारम्भ कर बच्चों की पीठ थपथपाकर उत्साह बढाया इतना ही नहीं सी० डी० ओ० दूारा बच्चों द्वारा लगाये गये स्टाल की बची सामग्री स्वयं खरीदकर बच्चों को बाँट दिया गया जिसकी सराहना सभी अभिभावकों द्वारा की गई इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिमोहन, मन्त्री आलोक रंजन सिंह, पिंकी देवी, सुमन, रामचन्दर,रमेश कुमार गौड, कमलेश सिंह मुख्य सेविका सुभाष अनवर सहित अभिभावक सहित एस०एम०सी० पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं सयोजन एस० एस० पाण्डेय प्र० अ० रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा दूारा किया गया। विद्यालय कि छात्राओं अन्तिमा आंचल प्रीती मोहिनी द्वारा सरस्वती वन्दना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।