Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसों एवं अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम

बसों एवं अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम

लालगंज रायबरेलीः राहुल यादव। लालगंज पुलिस की निष्क्रियता से नगर क्षेत्र इन दिनो जाम से जूझ रहा है। चैराहो पर पुलिस न होने से कई किलोमीटर जाम लग रहा है। जाम में फंसने से लोगो को भारी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर में इस समय जाम की समस्या आम हो गई है। सुबह से लेकर देर रात तक जाम लगने से राहगीरो को भारी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है। नगर के चारो ओर वाहनो की लम्बी कतारे देखी जा रही है। लोगो का कहना है कि नगर के किसी भी चैराहे पर पुलिस की अनुपस्थिति से वाहन चालक मनमाने ढंग से गाडिया चलाते है जिससे घंटो जाम लगता है। वही चैराहो पर लगने वाली ठेलिया व अवैध रूप से चल रही टैक्सियां भी जाम का कारण बन रही है। रोड़वेज बस के चालक भी चैराहो पर ही वाहन खड़ा कर सवारियां भरते व उतारते है। जिसके चलते भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बन रही है। लोगो का कहना है कि यदि पुलिस चैराहो से ठेलियां हटा दे और मुस्तैदी से खड़े होकर वाहनो को सही दिषा में चलने दे तो जाम की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही नगर के प्रमुख मार्गो के चैराहो पर पुलिसबल की तैनाती सुनिष्चित की जाये जिससे वाहन चालक अपनी मनमानी न कर सके। इस संबध में कोतवाल रवेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव में ड्यूटी लगने के चलते पुलिस बल की कमी है। चुनाव के बाद व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया जायेगा।