कानपुर, प्रियंका तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में नानाराव पार्क स्थित संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया गया। धनीराम पैंथर ने बताया कि संविधान के रचयिता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने आज ही के दिन संविधान बनाया था जिसके कारण आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिसमें कई संगठनों ने संविधान दिवस को धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया। इस कार्य में कई संगठनों ने सहयोग किया। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कल्याण संघ के बैनर तले भारतीय संविधान दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया लोग बैनर एवं झंडा तथा ताख्तियाँ लिए हुए एलआईसी फूलबाग से नानाराव पार्क डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल की ओर अत्यधिक जोश एवं उत्साह के साथ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। एलआईसी गेट पर कल्याण संघ कानपुर मंडल के महासचिव राधेश्याम वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की सामाजिक आर्थिक एवं राजनितिक समानता पर प्रकाश डाला तथा अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय सविधान डॉ आंबेडकर का हमेशा ऋणी रहेगा मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम, कुद्दूस हादी, विजय सागर, शैलेंद्र कुमार, गोपाल, जगदीश कुमार, बीपी अंबेडकर, हीरालाल, मदनलाल, रामनरेश, राजेश सोनकर व सूबेदार आदि लोग मौजूद है।