Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिस्ट्रोस्कोपी जांच कैम्प 1 को 12 बजे से

हिस्ट्रोस्कोपी जांच कैम्प 1 को 12 बजे से

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर के मधुगढ़ी रोड स्थित झा हास्पीटल पर महिलाओं के लिये उनकी गंभीर बीमारी हिस्ट्रोस्कोपिक जांच के लिये 1 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से कैम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमें जर्मनी की अति सूक्ष्म 3 मिलीमीटर की दूरबीन के द्वारा अनचाहे बच्चेदानी के आपरेशन से बचा जा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुये झा हास्पीटल की संचालिका डा. मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि अभी उक्त तकनीक विदेशों या मेट्रो शहरों के बड़े अस्पतालों में थी और उक्त जांच जो कि अभी तक 10 हजार रूपये में होती थी वह उक्त कैम्प में मात्र 4 हजार रूपये में होगी तथा उन्होंने बताया कि उक्त जांच से पता चल जायेगा कि बच्चेदानी का आपरेशन जरूरी है या नहीं। उन्होंने बताया कि उक्त निसंतान दम्पत्ति को, या सभी जांच रिपोर्ट सामान्य होने पर भी संतान नहीं हो रही हैं। इसके अलावा महिलाओं के अन्य गंभीर रोग होने की स्थिति में उक्त जांच करा सकते हैं। कैम्प में जांच कराने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।