Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रपति ने किया सम्मानित तो घाटमपुर वालों ने लगाया गले

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित तो घाटमपुर वालों ने लगाया गले

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवादाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर 2017 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित होने के बाद आज सुबह नई दिल्ली से घाटमपुर आए कस्बे के पुराना अस्पताल रोड निवासी डाॅक्टर राम किशन गुप्ता का मुख्य चौराहा रोडवेज बस स्टैंड में स्थानीय जनता ने फूल माला डाल कर स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सर्वोत्तम कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष 2017 का पुरस्कार स्थानीय पुराना अस्पताल रोड निवासी नेत्रहीन डाॅ राम किशन गुप्ता को राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान मिला है। सम्मान लेकर लौटे राम किशन गुप्ता का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके सहयोगी दीपक गुप्ता मौजूद रहे स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से हरिओम गुप्ता मिले राम तिवारी राघवेंद्र सिंह दीपक सचान विनय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।