कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि वे 207- सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम व वीवीपैट को चलाने या प्रशिक्षण से पहले मैन्युअल को ध्यान से पढे के बारे में भी बताये़। मतदान के पहले प्रस्थान वाले दिन मशीन प्राप्त करते समय मतदान के दिन माक पोलिंग को किलियर सीयू, बीयू आदि को भली भांति जाने, इसके अलावा वीवीपैट (सी0यू0 एवं बी0यू0) एवं वीवीपैट को देख लें कि वह उसी मतदेय स्थल की है, जहां आपको जाना है तथा बैट्री का स्टेट्स भी देख ले कि कही लो (LOW) तो नही है एवं बी0यू0 को देखें कि उम्मीदवारों का बैलेट पेपर नोटा सहित सही ढंग से स्क्रीन पर चस्पा है या नही। पुनः यह भी जांच ले कि सीयू/बीयू तथा वीवीपैट ठीक ढंग से सील है एवं जितने उम्मीदवार चुनाव लड रहे है उतने का कन्डीडेट सेट है तथा बीयू के बटन खुले है। इसके अलावा निर्वाचन नियमावलियों की कार्य प्रतियां समस्त पृष्ठ मौजूद रहे। इसके अलावा मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद क्या क्या करना है, इसी भी भली भांति जान ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन में सामान्य व ईवीएम प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है। इस प्रशिक्षण में ईवीएम के साथ ही वीवीपैट दोनो ही महत्वपूर्ण है, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी को दिये जा रहे सामान्य एवं ईवीएम प्रशिक्षण को लेने में पूरी तरह से गंभीर व संवेदनशील रहे। प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कमी से निर्वाचन में बड़ी चूक होने की संभावना बनी रहती है। विभिन्न कक्षों में चल रहे प्रत्येक कक्ष में सामान्य व ईवीएम मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिन पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण, वीवीपैट का सामान्य प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण लेने आये कार्मिको से कहा कि वे सामान्य व ईवीएम आदि प्रशिक्षणो को भलीभांति लेने के साथ ही वीवीपैट की पूरी तरह जानकारी और प्रशिक्षण में महारत हासिल करे। निर्धारित तिथि 21 दिसम्बर को मतदान सम्पन्न होना है। उन्होने कहा कि ईवीएम प्रशिक्षण सहित समूची मतदान प्रक्रिया से भलीभांति भिज्ञ रहे ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की कठिनाईयो का सामना न करना पडे़। ईवीएम मशीन में माक पोल अवश्य ही कराये तथा अभिकर्ताओ से प्रमाण पत्र भी ले। मतदान शुरू कराने की तैयारी मतदान प्रारम्भ होने से पहले ही सुनिश्चित कर ले। उन्होने कहा कि 207 सिकन्दरा विधानसभा उपनिर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और निर्देशो की पूर्ण जानकारी अत्यन्त आवश्यक है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता ने भी मास्टर ट्रेनरों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम व वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण की बारीकियो से अवगत कराया तथा मास्टर ट्रेनरो व जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि वे महाविद्यालय के विभिन्न कक्षो में दिये जा रहे प्रशिक्षण को पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो को अपनी देखरेख में भलीभांति दे और प्रशिक्षण तथा ईवीएम व वीवीपैट का संचालन जब तक दे कि सम्बंधित अधिकारी पूरी तरह सन्तुष्ट न हो जाये। इस मौके पर समस्त एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » मास्टर ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट ने लिया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण