Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से व्यापारियों में आक्रोश, ज्ञापन सौपा

पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से व्यापारियों में आक्रोश, ज्ञापन सौपा

रायबरेलीःजन सामना। पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन 14 फरवरी 2018 तक रेलवे द्वारा बन्द किये जाने से आक्रोशित उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा की अगुवाई में प्रदर्शन कर निरस्त ट्रेन का संचालन पुनः पूर्व की भाँति करने के लिए रेल मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पद्मावत एक्सप्रेस को निरस्त करने व पंजाब मेल का सप्ताह में एक दिन संचालन बन्द रखने के आदेश से व्यापारियों व जनता में आक्रोश है। ठण्ड के मौसम में गर्म कपड़ों के व्यापारियों सहित आम यात्रियों के लिए दिल्ली की यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने के पूर्व व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि पद्मावत एक्सप्रेस का निरस्तीकरण आदेश जनपद के व्यापार को चैपट कर देगा, जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। रेल मन्त्रालय यदि संचालन प्रारम्भ नहीं करेगा तो व्यापारी आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिला महामन्त्री जावेद अहमद खान ने कहा कि घने कोहरे की आड़ में पद्मावत एक्सप्रेस का निरस्तीकरण रायबरेली को परेशान करने के लिए उठाया गया कदम है। पदमावत एक्सप्रेस का संचालन न होने से करोड़ों रूपये का व्यापार चौपट  होगा। गर्म कपड़े के व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी का विकराल संकट उत्पन्न हो गया है।