Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा सुशासन दिवस

25 दिसम्बर को मनाया जायेगा सुशासन दिवस

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के पदाधिकारियों की एक बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में निकाय व निगम के चुनावी नतीजों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता के मुताबिक निकाय चुनाव में मण्डल स्तरीय उन लोगों की शिकायत संकलित की जायेगी जिन्होंने संगठन के विपरीत कार्य किया है। 10 दिसम्बर को समीक्षा की जायेगी और इस मौके पर जिले के पदाधिकारी, पार्षद व पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष दक्षिण ने बताया कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सुशासन दिवस से पहले यानीकि 15 से 20 दिसम्बर तक नौ मण्डलों में बैठकें होगी और चर्चा होगी। वहीं जिलामन्त्री संजय कटियार ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर शहर की मलिन बस्तियों में समरसत्ता भोज आयोजित किया जायेगा। गरीबों को फल, बच्चों को पाठ्य सामग्री, कपड़े आदि वितरित किए जायेंगे।
बैठक में रघुराज सरन गुप्ता, संजय झा, प्रबोध मिश्रा, संदीपन अवस्थी, नवाब सिंह गौतम, पुनीत साहू, सुनील बाल्मीकि, मनोज राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।